शुक्रवार, 29 मई 2015

कुछ शेर

जिंदगी   की  तेज  रफ्तारी  में   बदहवास  सी
मनुजता को अब किसी के दर्द का अहसास नहीं.

सूरज  मुङ  जाता है  छूके  अब उजालों  की  हदें
किरणों को भी अंधेरों में चलने का अभ्यास नहीं

*********

अब भी  मेरे सीने में  इक  नन्हा  उजला दाग सा है,
बिखर चुके गुलशन के लिये आँखों में इक खाब सा है.

सब दूर पास के लोगों को बाहर से सुनहरा लगता है,
इस मन का घरौंदा अंदर से कोई देखे तो बर्बाद सा है.



रविंद्र  सिंह  मान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें