जीतने को जीत का सपना जरूरी है
जीत पाने के लिये लड़ना जरूरी है
आँसुओं के इस सफर में रोज जीने को
गमज़दा होकर भी पर हँसना जरूरी है
बंजरों में फूल खिलना हो कठिन चाहे
दिल पे कोई नाम तो लिखना जरूरी है
बात कहनी भी नहीं आती मगर जिनको
बात क्यूँ उनकी पे सिर झुकना जरूरी है
आसमानों से मुझे रिश्ता निभाने को
बारिशों में दिल मिरा बहना जरूरी है
"मान" खुद में बेहतर कुछ ढूँढना है गर
आइने को सामने रखना जरूरी है
©2016 डॉ रविन्द्र सिंह मान
सर्वाधिकार सुरक्षित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें