सोमवार, 16 मार्च 2020

वक़्त करता है ज़ुल्म स्याही पर


इक़ ग़ज़ल ज़ुल्म पर, तबाही पर
लोकराजों  में  राजशाही  पर

मुंसिफों का इमान कायम है
हुक्मरानों की वाह-वाही पर

शहर क्या, देश ही मिरा चुप है 
वारदातों की हर गवाही पर

नासमझ है, न कुछ समझता है
दिल मुक़र्रर है फ़िर कुताही पर

किस तरह होश बरक़रार रहे
उन निग़ाहों की कम-निग़ाही पर

चाँद रातें, सहर, बहार के दिन
चुप रहे अपनी बेगुनाही पर

दोष नगमा-निग़ार को क्या दें
वक्त करता है ज़ुल्म स्याही पर

©2020 डॉ रविन्द्र सिंह मान