मुक़द्दर के समन्दर से निकलना भी जरूरी है
हमें अपनी लक़ीरें खुद बदलना भी जरूरी है
मिरा हक था कि अपने प्रेम को साबित करूँ पहले
तिरी ज़ुल्फ़ों का उसके बाद ढलना भी जरूरी है
खफा जब दौर था हमसे, जलाये दिल-जिगर ऐसे
मुकाबिल आँधियों के दीप जलना भी जरूरी है
शिकायत औ गिले-शिकवे पुराने ढंग उल्फ़त के
जरा सी बात पे क्या खूँ उबलना भी जरूरी है
कहीं घूँघट, कहीं बुरका गुलामी का तरीका है
इसे इतराज के परचम में ढलना भी जरूरी है
नया उत्सव है आज़ादी, नया इखलाक आइन है
पुराने सब ख़ुदाओं को बदलना भी जरूरी है
©2015 डॉ रविन्द्र सिंह मान
सर्वाधिकार सुरक्षित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें